प्रतापगढ़ में बदमाशों का आतंक जारी, युवक की गोली मारकर हत्या

दबंगों की ताबड़तोड़ फायरिग से इलाके में दहशत, हाल ही जिले में दो पक्षों में हुआ था खूनी संघर्ष

0 64

यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों का आतंक जारी है। लगातार हो रही वारदातों से शहर दहल उठा है। वहीं नगर कोतवाली के पूरे शेख टेऊंगा गांव में बुधवार की देर शाम मामूली विवाद में दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिग (shot ) कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। इससे पहले 8 मई को हुई खूनी संघर्ष में एक युवक की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें..यूपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रहा है चर्चा

आरोप लगाया जा रहा है कि मैजिक से धूल पर उड़ने पर हुए विवाद के बीच दबंगो ने गोली मार दी, गोलीबारी (shot ) में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े तो उन पर भी फायरिंग दी, इस फायरिंग में प्रदीप, रवि और राजकुमार घायल हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावरो की दोनों बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

Related News
1 of 835

हालांकि घटना के पीछे शराब के नशे में मारपीट कर बाइक तोड़ने के बाद हुए रिएक्शन का मामला सूत्र बता रहे है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। वही सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक सिंह मौक़े पर पहुंचे। यह घटना दो अलग-अलग समुदायों सेजुड़ी होने के कारण गांव में तनाव है। इसको लेकर पुलिस सतर्क है।

ये भी पढ़ें..यूपी के इस जिले में फुल Lockdown, नहीं मिलेगी कोई छूट !

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...