कानपुर में बिजली के खंभे में चिपककर युवक की मौत,लोगों ने की तोड़फोड़
कानपुर — शहर में बिजली विभाग की जगह जगह खुदाई से दिन पर दिन मौत की संख्या बढ़ती जा रही हैं। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियो को इसकी ज़रा भी परवाह नही जिसके चलते आज एक युवक की फिर मौत हो गयी।
वहीं मौत की खबर सुनकर क्षेत्रीय जनता ने हंगामा कर तोड़ फोड़ शुरू कर दी ।
दरअसल बेकनगंज थाना क्षेत्र के यतीमखाना स्थित तलाक़ महल चौराहे पर बिजली के अंडर ग्राउंड बॉक्स में आ रहे करंट की चपेट में आने से युवक गम्भीर हालत में गिर पड़ा। वही खड़े युवक ने यतीम खाना चौकी इन्चार्ज आरिफ़ खान को फोन कर घटना के बारे में बताया काफी देर सूचना के बाद भी थाने से कोई भी पुलिस कर्मी नही आया। हालांकि आस पास खड़े लोगो ने युवक की मदद के लिए आगे आए और नज़दीकी अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई।
मरने वाले युवक का नाम मुन्ने बताया जा रहा हैं युवक घर के सामने की दुकान से मसाले लेने आया था।वहीं दुकान के बाहर लगे बिजली के बॉक्स में करंट उतर आने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों व क्षेत्रीय जनता ने हंगामा कर दर्जनों बिजली के डब्बे तोड़ फोड़ कर उखाड़ दिये। मौके पर खाना पूर्ति करने आई केस्को की गाड़ी को भी तोड़ दिया। इस पूरे घटना का विडीयो बना रहे लोगों के मोबाइल भी तोड़ दिए गए इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों को कैमरे से बना रहे वीडियो और फोटो देख उनके कैमरे भी तोड़ कर मार पीट करने पर आमादा हो गए ।
सैकड़ो की संख्या को देख आलाअधिकारी ने बवाल कर रहे लोगो को शान्त कराने की कोशिश की वही सपा विधायक अमिताब बाज़पेई और इरफ़ान सोलंकी ने बताया की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं हैं हम पहले भी बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं पर किसी भी अधिकारी ने मामले को संज्ञान में नही लिया जिससे आज फ़िर एक घर का चिराग़ बुझ गया । वही ADM CITI ने बताया की अभी कोई तहरीर नहीं आयी हैं परिजनों के अनुसार जो भी दोसी होगा उस पर कार्यवाई होंगीं।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा,कानपुर)