मनमाने तरीके से धन उगाही करने वाले स्कूलों के खिलाफ सपा यूथ ब्रिगेड ने खोला मोर्चा

0 39

हरदोई– मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने काफी किताबों और बच्चों की ड्रेस के नाम पर धन उगाही करने वाले अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा के नेतृत्व में जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव को सौंपा।

Related News
1 of 1,456

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों द्वारा अभिभावकों से बच्चों की फीस के नाम पर मनमानी फीस, प्रत्येक वर्ष एडमिशन फीस, अतिरिक्त कक्षाओं के नाम पर फीस, एडमिशन फीस के नाम पर हजारों रुपए, डेवलपमेंट चार्ज, अन्य फीस लेकर अभिभावकों को परेशान किया जाता है जिससे हजारों गरीब बच्चों  के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों द्वारा पढ़ाई के नाम पर अवैध धन उगाही बंद करवाने का ज्ञापन देते समय प्रदेश सचिव सपा संजय कश्यप, प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू, पूर्व जिला अध्यक्ष आदर्श दीपक मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अमित सिंह मीतू, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड रामज्ञान गुप्ता, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा चंदशेखर पाल, प्रदेश सचिव छात्र सभा धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश कमेटी सदस्य लोहिया वाहिनी प्रशांत मिश्रा, अजय सिंह मोनू, विजय पांडेय एडवोकेट, हरिनाम यादव, एडवोकेट रामजी अवस्थी, अजय पांडेय, नरेश कश्यप, अनिल कुमार, बबलू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी , हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...