हैवानियतः बेरहमी से पीटने के बाद युवक के प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

0 374

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 38 वर्षीय एक शख्स को इतना पीटी की उसकी रीड़ की हड्डी टूट गई। यही नहीं आरोपियों ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में भी बोल्ट लगाकर रॉड डालने का भी प्रयास किया। वहीं दिल्ली में चल रहे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट करीना कपूर को लेकर आई अच्छी खबर… सैफ ने किया कन्फर्म…

ये है पूरा मामला…

बता दें की ये पूरा मामला थाना मिरहची क्षेत्र के अंतर्गत नाबाद गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व (6 जून 2019) को मारपीट में 35 वर्षीय नल मिस्त्री संजय पुत्र रामसिंह की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, जिसका इलाज परिजनों द्वारा आगरा दिल्ली कराया गया, जब सही नहीं हुआ तो घर वापस ले आये वही 28 जनवरी 2021 की सुबह संजय की मौत हो गई।

जिसके बाद परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया।

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया गंभीर आरोप-

वही जब मृतक के परिजन महाराज सिंह ने बताया कि मृतक संजय व उसके साथी विद्याराम दोनों नल के मिस्त्री थे। दोनों साथ-साथ काम करते थे। इनमें आपस में पैसों का लेन देन भी चलता था, और बहुत अच्छी मित्रता थी इन दोनों में डेढ़ वर्ष पूर्व (6 जून 2019) की घटना है। विद्याराम संजय को घर से नल लगाने की कहकर बुलाकर ले गया,और रात में संजय के साथ मारपीट की और इसकी रीड़ की हड्डी तोड़ दी।

Related News
1 of 851

प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

घर पर खबर कर दी की आपका लड़का पड़ा हुआ है उसे ले आओ जब हम लोग उसे लेने गए तो इसने कहा कि इसे हमारे यहाँ कोई डाल गया है।
परिजनों ने बताया कि इसने हमे गुमराह किया है उसी ने बोल्ट लगाकर संजय के पाइवेट पार्ट रॉड भी डाला है। नल के हत्थे से पीट पीट कर रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी।

वही डेढ़ वर्ष तक उसका इलाज हुआ उसके बावजूद भी संजय की मौत हो गई।परिजनों ने बताया की इसकी सूचना उसी समय थाने में दे दी गयी थी। लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोेर्ट- आर.बी. द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...