इस खास मकसद के लिए पीएम मोदी के खिलाफ यह युवक लडेगा चुनाव

0 9

सोनभद्र — 17 वी लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना चाहता है। तो वही गुप्त काशी यानी सोनभद्र जिले का एक नौजवान काशी वाराणसी संसदीय सीट से

चुनाव लड़कर भाजपा के प्रत्यासी नरेंद्र मोदी को सिर्फ इसलिए हराना चाहता है क्योंकि देश की रक्षा के लिए सीमा पर सुरक्षा दीवार नही बनाया जा रहा है जिसकी मांग यह नौजवान पिछले 5 वर्षों से करता आ रहा है ।

जिसको लेकर वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह , किरण रिजूजू यहां तक कि अन्ना हजारे के समक्ष अपनी मांग को रखा परन्तु सबने वादा करके मुकर गए जिससे नाराज यह नौजवान प्रधानमंत्री के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ कर देश की जनता को बताना चाहता है कि कैसे प्रधानमंत्री सेना के नौजवानों की जान की रक्षा नही कर रहे है। 

Related News
1 of 1,456

सोनभद्र यानी गुप्त काशी जो सूबे के आखिरी जिला ,आखिरी लोकसभा 80 व आखिरी विधानसभा 403 जिसकी सीमाएं चार नक्सल प्रभावित राज्यो से लगती है जिसे नीति आयोग ने देश के अति पिछड़े 115 जिलो की सूची में शामिल किया है। 

इस आदिवासी जिले का एक नौजवान  राजमकुमार सोनी जो पिछले 7 वर्षों से देश बचाओ आंदोलन व सामाजिक संगठन वैश्य समाज एसोसिएशन यूपी  के माध्यम से पाकिस्तान सीमा पट दीवार बनाने की मांग कर रहा है। जिसके लिए राजकुमार सोनी ने देशहित में प्रमुख रूप से देश की कुल 15105 किमी थल सीमा को सील बन्द कर सबसे पहले पाकिस्तान सीमा से सटे राज्य जम्मू कश्मीर 1225 किमी व पंजाब 553 किमी की कुल 1778 किमी सीमा पर यथा सम्भव जगहों पर अस्थायी ऊंची कंक्रीट की दीवार अनुमानित लगत 15 हजार करोड़ रुपये के बजट से निर्माण किये जाने की मांग किया है।

जबकि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में स्थायी समाधान व निवारण के लिए 8 हजार करोड़ का बजट दिया गया है और 2015 में प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश से 1050 एकड़ सीमा विवाद पर भारत के हिस्से में सिर्फ 500 एकड़ भूमि मिलने पर ऐतिहासिक समझौता किया है तो कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान क्यो नही हो सकता है ? वर्ष 2016 में राजकुमार सोनी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन पाकिस्तान सीमा पर दीवार बनाने की मांग किया । 

वहीं पिछले 5 वर्षों से सीमा पर दीवार बनाने की मांग विचाराधीन होने तथा सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार के गम्भीर नही होने से नाराज सोनभद्र का यह नौजवान देश के  प्रधानमंत्री  व वाराणसी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी को हराने व पाकिस्तान की सीमा पर दीवार बनाने की मांग सदन में उठाने के लिए लोकसभा चुनाव लडेगा।  दिल्ली के 29 मार्च 2018 रामलीला मैदान चल रहे जनलोकपाल और किसानों को समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे की सभा मे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व अन्ना हजारे के मंच पर जूता उछाला था जिससे यह नौजवान राजकुमार सोनी  देश की मीडिया में चर्चा आया था। 

(रिपोर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...