देखिये , सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही यह नन्हीं डांसर
नई दिल्ली– सपना के मशहूर गाने ‘तेरी आँखों का काजल’ पर एक नन्हीं सी बच्ची को डांस करते देख आप तो हैरत में पड़ ही जायेंगे लेकिन खुद हरियाणा की मशहूर सपना चौधरी भी शायद इस बच्ची के अंदाज़ को देखकर चौंक जाएंगी ।
ये बच्ची इस डांस में सपना को भी कड़ी टक्कर दे रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची गजब का डांस कर रही है। बच्ची सपना चौधरी के मशहूर गाने ‘तेरी आंखों का काजल’ पर डांस कर रही है। सपना ने इस गाने पर कई बार ठुमके लगाए हैं लेकिन ये बच्ची तो उनसे भी आगे है। ये बच्ची एकदम प्रोफेशनल्स की तरह एक-एक स्टेप कर रही है। बच्ची के आस-पास खड़े लोग उसका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं।
बता दें सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं। उनके गाने और डांस शो में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। हरियाणा में उनकी प्रसिद्धि को ही देखकर इस बार वो ‘बिग बॉस’ के घर में भी नजर आईं थीं।