सुधरने का नाम नहीं ले रहे योगी के अफसर,अब मंडलायुक्त ने किया ये काम
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अस्पताल के बाहर ही घंटों मरीजो को खड़ा,कहा फालतू की भीड़ अंदर नही आने दे..
प्रतापगढ़ — योगी सरकार अपने अफसरो को चाहे जितनी नसीहत दे ,लेकिन उनके अफसर सुधरने का नाम नही ले रहे है। योगी के अफसरो को फालतू की भीड़ पसंद नही है ,ये हम नही बल्कि खुद मंडलायुक्त आशीष गोयल अपने अफसरो को फरमान सुना रहे है और उसको पालन करने का आदेश दे रहे है।
ताज़ा मामला जिला पुरुष अस्पताल का है जहा मंडलायुक्त प्रयागराज आशीष गोयल के शाही निरीक्षण से हड़कंप मच गया। घंटो तक अस्पताल में चल रहे निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने अस्पताल के बाहर ही मरीजो को रुकवा कर खड़ा करा दिया ,घंटो तक इलाज कराने पहुचे सैकड़ो मरीज अस्पताल परिसर मे खड़े होकर मंडलायुक्त का निरीक्षण खत्म होने का इंतजार करते रहे। घंटो तक पूरे अस्पताल मे मंडलायुक्त आशीष गोयल शाही निरीक्षण करते रहे ,जिसके चलते मरीजो मे भारी आक्रोश है।
इस दौरान मंडलायुक्त आशीष अपने अफसरो को निर्देश देते नजर आ रहे फालतू की भीड़ ये अंदर नही आना चाहिए ,फिर क्या साहब का आदेश मिलते ही अफसर और पुलिस कर्मी मरीजो को घंटो तक अस्पताल मे अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान अस्पताल के सैकड़ो तामीरदारों और उनके परिजनो को बाहर जाने से रोकते हुए अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया गया। घंटो तक शाही निरीक्षण से मरीज परेशान रहे।
वही मंडलायुक्त का संवेदनहीन रवैया जिला अस्पताल मे चर्चा का विषय बनी रही ,मरीज भी उनके निरीक्षण के दौरान काफी खफा नजर आए।जनता के पैसे से ऐश करने वालों मंडलायुक्त को जिला अस्पताल आए मरीज और परिजन उनको फालतू की भीड़ नजर आ रहे है। फिरहाल ये हाल जब उच्च अफसरो का है तो वो अपने नीचे के अफसरो को कैसे अच्छा व्यवहार करने का संस्कार सिखाएगे ,ये आप खुद ही समझ सकते है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)