योगी का मिशन वापसी: 1300 मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस से पहुंचे उरई
जालौन–यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बाहर रहने वाले यूपी के कामगार प्रवासी मजदूरों की वापिस लाने का मिशन लगातार जारी है और इसी कड़ी में प्रवासी कामगार मजदूरों से भरी स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय पहुंची।
यह भी पढ़ें-Corona की गिरफ्त से बचा यूपी का सिर्फ एक जिला, अब तक 80 की मौत
गुजरात के सूरत से चली 09755/09756 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज उरई स्टेशन पर 1300 प्रवासी मजदूर लेकर आई, जिसमें जालौन, झाँसी, ललितपुर, कानपुर सहित प्रदेश के अलग अलग जनपदों के रहने वाले कामगार प्रवासी मजदूर थे। जिला प्रशासन ने ट्रेन से आये सभी मजदूरों की क्रम से थर्मल स्क्रीनिंग करवाई। इसके बाद सभी मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन के द्वारा ही कि गयी।
छोटे-छोटे बच्चो के लिए उरई रेलवे स्टेशन पर दूध की व्यवस्था भी की गयी थी। ट्रेन से आये सभी मजदूरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। मजदूरों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी लोगो के लिए ट्रेन चलाई है ताकि हम सब लोग आसानी से अपने घर पहुँच सके। इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को यूपी परिवहन विभाग की बसों से उन्हें उनके गृह जनपदों के लिए भेजा।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)