दलित के घर डिनर के लिए गए योगी, मंत्री स्वाति सिंह ने सेंकी रोटियां
प्रतापगढ़– आगामी लोकसभा के चुनाव में अब समय कम रह गया है जिसके कारण सभी दल दलित का वोट हासिल करने के हर हथकंडे अपनाने में जुटे है। यहां तक की मंत्री जी भी महिलाओं का सहयोग करने के लिए किचन में उनके साथ झटपट काम में लग गयीं।
राहुल गांधी द्वारा दलितों के घर भोजन करने के बाद बिपक्षी उस समय उपहास बनाते थे। मुद्दे झपटने में माहिर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी दलितों के घर भोजन करके सुर्ख़ियो में रहे। लेकिन उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा में दलितों के वोट पाने की बेचैनी कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। दलित वोटरों को रिझाने के लिए ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ में चौपाल, दलित के घर भोजन और रात्रि विश्राम कार्यक्रम के तहत पूरे दिन मुख्यालय पर रहे। शाम को कंधई मधुपुर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम पहुचे योगी को लोग बुके देकर स्वागत किये।
योगी जी ने मंच पर गोदभराई और अन्नप्राशन तक कि रस्मो की अदायगी की। लेकिन लोगो को अपनी समस्या कहने का मौका नही मिला और न ही दरखास्त देने का दूरदूर से आये लोगो को नजदीक भी नही फटकने दिया गया। योगी अपने सम्बोधन में सरकारी योजनाओं का बखान करते रहे और भीड़ अपनी बातों को चिल्लाकर हाथों में सौ सौ के नोट लहराते हुए कहती रही बिना पैसों के कोई काम नही होता आवास में बीस हजार लिए जाते है। एक तरफ योगी ने पब्लिक की बातों को न तो सुना और न तवज्जो दिए तो वही दूसरी ओर भीड़ भी न तो योगी की बातों को सुन रही थी न ही तवज्जो दे रही थी। इस चौपाल में नेता और स्रोता सभी अपनी ही ढपली बजा रहे थे।
चौपाल के बाद करोड़पति वीआईपी दलित दयाराम सरोज के घर भव्य दावत में योगी जी भोजन किया इसके लिए पहले से रंगोली से सजे चौबारे पर ग्रीन कार्पेट बिछी थी जिस पर गद्दे बिछा कर सफेदी का आवरण दिया गया था योगी के एक तरफ संसद विनोद सरोज थे तो दूसरी तरफ दयाराम सरोज बैठ कर भोजन किये। इस दौरान मंत्री स्वाति सिंह ने कुशल गृहिणी की तरह दलित महिलाओं के साथ किचन में रोटी बनाने में भी हाथ बंटाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंत्री बनने के बाद अब उन्हें घर पर खाना बनाने का वक्त नहीं मिलता। लेकिन खाना बनाने का उन्हें काफी शौक है। यही वजह है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है ;वो उसे छोड़ती नहीं हैं।
यह भी पढ़ें :- सीएम से मिलने पहुंची मंत्री स्वाति सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने दिया धक्का
रात्रि विश्राम के लिए पंचायत भवन चयनित था। जहाँ भोजन के बाद पहुचे योगी से मिलने के लिए एक महिला हंगामा करने लगी ये महिला खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताती है और खुद पर पुलिस जुल्म को बताती है किसी तरह पुलिस इस पर काबू पा सकी। सुबह गाय को गुड़ और चारा खिलाने के बाद स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखाने के बाद सुल्तानपुर को रवाना हो गए।
(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )