निकाय चुनाव में बड़ी जीत से गदगद योगी ने कसा राहुल पर तंज

0 25

लखनऊ — यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जीत के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी ने कहा कि जो लोग गुजरात के संदर्भ में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनका अपने ही गढ़ में खाता तक नहीं खुल सका। योगी ने साथ ही इस विजय को 2019 के आम चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया। 

 

Related News
1 of 617

योगी ने निकाय चुनाव जीत का श्रेय राज्य की जनता और पीएम नरेंद्र मोदी तथा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया। योगी ने अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में बड़ी बातें करने वाले के लिए यह जीत आंखें खोलने वाली है। अमेठी में उनका सूपड़ा साफ हो गया। उन्होंने साथ ही कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी शत-प्रतिशत परिणाम हासिल करने के लिए अग्रसर हो गए हैं। 

योगी ने कहा कि इस बड़ी जीत से बीजेपी पर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। उन्होंने कहा, ‘हम सबको निकायों को मजबूत करने के लिए यह जनादेश मिला है। पिछले 8 महीने के दौरान राज्य सरकार ने जो कार्य किए हैं उसके परिणामस्वरूप ही यह जीत हमें नसीब हुई है।’ जीत के लिए पीएम मोदी विकास वाली नीति का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि पीएम के विजन तथा केंद्र-राज्य की नीतियों के कारण ही राज्य में पार्टी को बड़ी जीत मिली है। 

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि 2012 के निकाय चुनाव में बीजेपी ने 10 नगर निगम जीते थे, लेकिन इस बार 14 में जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। 2012 के चुनाव के दौरान 40 नगरपालिकाएं जीती थीं, लेकिन इस बार 100 में जीत मिल रही है। 7000 वार्डों में से 4000 वार्ड में बीजेपी जीत रही है। 

उन्होंने कहा कि मार्च में योगी सरकार के शपथग्रहण के बाद राज्य में यह जीत मिली है। इसका श्रेय साफ-सुथरी सरकार को जाता है। गौरतलब है कि बीजेपी 16 नगर निगम में से 9 में जीत हासिल कर ली है जबकि 5 पर आगे चल रही है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...