भाजपा सांसद समेत 12 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज़
गोरखपुर– गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पूरे शहर में आचार संहिता लगी हुई है. ऐसे में भाजपा के सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से ये साफ हो गया है कि योगी की पुलिस पूरे फार्म में है.
जिले के बांसगांव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद कमलेश पासवान समेत 12 नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ कैण्ट पुलिस ने जमीन कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए इस मुकदमे से योगी सरकार और उनकी पुलिस की की पूरे शहर में चर्चा है.
राजघाट थानाक्षेत्र के बनकटीचक निवासी मोहम्मद असद उल्लाह वारसी की तहरीर पर कैण्ट पुलिस ने बांसगांव से लगातार दूसरी बार भाजपा सांसद कमलेश पासवान समेत 12 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि कमलेश पासवान के षड्यंत्र और धोखाधड़ी के तहत कैण्ट थानाक्षेत्र के रुस्तमपुर में पीडि़त की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास से उनकी बाउंड्रीवाल को कमलेश पासवान के द्वारा भेजे गए लोगों ने गिरा दिया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में आते-जाते हुए भाजपा सांसद कमलेश पासवान के लोग भी कैद हो गए.
पुलिस ने असद उल्लाह की तहरीर पर कमलेश पासवान, अरशद अली उर्फ शानू, शाद अली, सुरेन्द्र, सतीश नांगलिया, प्रभाकर दूबे, अमित सिंह, सूरज ड्राइवर, अखिलेश दूबे, सोहन दूबे, नुमान हुसैन, निकहत आरा समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 427, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और विवेचना के बाद इसमें आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
एफआईआर में पीडि़त ने आरोप लगाया है कि 190 नंबर की जमीन को कोर्ट से निरस्त होने के बावजूद कूटरचित तरीके निकहत आरा ने सुरेन्द्र प्रसाद के नाम से कर दिया था. इस मामले में पीडि़त ने 3 मार्च 2017 को एफआईआर भी दर्ज कराई थी. सुरेन्द्र प्रसाद सांसद कमलेश पासवान का ड्राइवर बताया जा रहा है. आरोप है कि इसी जमीन पर सांसद कमलेश पासवान के लोग उन्हीं की कार से कब्जा करने की नीयत से कल 18 फरवरी 2018 आए और पूरी बाउंड्रीवाल गिराकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.
(रिपोर्ट – गौरव मिश्रा , गोरखपुर )