योगी के मंत्री की बेकाबू कार ने तीन को रौंदा
बहराइच–शहर के कचेहरी रोड पर पुलिस क्लब के सामने प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की सरकारी तेज रफ़्तार फार्च्यूनर ने ई-रिक्शा सवार तीन लोगों को बुरी तरह रौंद डाला।
जिसके चलते ई रिक्शा चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के वक्त मंत्री कार में मौजूद नही थे । जानकारी मिलने पर मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंच घायलों से मुलाकात कर गंभीर रूप से घायल एक युवक को लखनऊ रेफर कराते हुये उसके इलाज की व्यवस्था की । नगर कोतवाली के काजीपुरा इलाके में वलीमा कार्यक्रम में कैटरिंग का काम निपटाकर रविवार की रात लगभग एक बजे ई-रिक्शा में सवार होकर संतोष कश्यप, झांसी निवासी नारायण पाल के साथ ई-रिक्शा चालक सईद के ई-रिक्शे से घर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश ‘सचिवालय’ राज्य संपत्ति विभाग की सरकारी फार्च्यूनर कार ने ई रिक्शा को बुरी तरह रौंद डाला। कार प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के काफिले बताई जा रही है । हादसे में ई रिक्शा पर सवार चालक सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। भिड़ंत इतनी भीषण रही की कार के सभी सेफ्टी बेग फट गये। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आनन फानन में तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिला अस्पताल पहुंच हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष नाम के युवक को लखनऊ रेफर कराकर उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं । संतोष के भाई घनश्याम कश्यप ने बताया कि ट्रामा के चिकित्सकों ने बताया है कि उसके भाई की दोनों टांगों का मूवमेंट डैमेज हो गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)