योगी मंत्रिमंडल का जल्द होगा पहला विस्तार,कई मंत्रियों की होगी छोटी

0 24

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब मंत्रिमंडल में पहला फेरबदल होने जा रहा है। 19 मार्च को सरकार की पहली सालगिरह के बाद यह अहम बदलाव होगा। सूत्रों के मुताबिक  10 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के यूपी दौरे के बाद योगी का पहला कैबिनेट विस्तार होगा।

माना जा रहा है कि इस विस्तार में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता हैं। इसके अलावा कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Related News
1 of 614

गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार की पहली सालगिरह शानदार नहीं रही थी, सालगिरह के दिन ही उनके एक मंत्री ओपी राजभर ने बगावती सुर अखतियार कर लिए थे । उसके बाद अन्य सहयोगी दलों ने भी राज्य सरकार के साथ अपनी नाराजगी जाहिर की।

दूसरी ओर, पिछले दिनों यूपी के 2 हाईप्रोफाइल सीटों (गोरखपुर और फूलपुर) पर हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।जहां गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ है और राज्य की कमान संभालने से पहले वह यहीं से सांसद रहे।वहीं फूलपुर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गढ़ था।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...