योगी ने सभी जिलों के DM को दिए आदेश-“प्याज-टमाटर के जमाखोरों पर हो सख्त कार्रवाई”
लखनऊ– निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे प्याज और टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्याज-टमाटर जनता की आम जरूरतों में से एक हैं। इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश की विभिन्न मंडियों में सब्जियों के बाजार भाव की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाएं। सीएम योगी ने कहा- “किसी भी स्तर पर बिचौलियों के द्वारा स्टॉक इकट्ठा न किया जाए, जिससे बाजार भाव बढ़ने की आशंका हो।”
योगी ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें। संबंधित विभाग भी प्याज और टमाटर सहित अन्य सब्जियों की मुनाफाखोरी, जमाखोरी और उनके दामों पर नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतें।
योगी ने कहा कि राज्य सरकार जनता को राहत पहुंचाने के लिए अपने स्तर से हर संभव और जरूरी उपाय कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को जमाखोरों और मुनाफाखोरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस वर्ष नवंबर में टमाटर का औसत थोक बाजार भाव 2500 रुपये से 3000 रुपये प्रति क्विंटल तथा फुटकर बाजार भाव 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है।