निकाय चुनाव : आज फतेहपुर में योगी जीत के लिए भर रहे हैं हुंकार
फतेहपुर —निकाय चुनावों में अपनी जीत पक्की करने के लिए भाजपा के सभी स्टार प्रचारक लगातार रैलियां कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज जिला पंचायत अध्यक्षों और नगर निकाय चुनाव में बीजेपी से टिकट पाने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए आज फतेहपुर में मौजूद हैं।
यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि-“आम जनमानस को नगरीय सुविधा उपलब्ध हो ,साढ़े चार करोड़ की आबादी को बिजली पानी सब मिले, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिये जाने वाले पैसे का सही से विकास हो सके। प्रदेश में जो जातिवाद परिवारवाद है ; उसे बीजेपी ने खत्म किया । प्रदेश भर में गुंडा राज था प्रदेश से गुंडा राज खत्म हुआ। प्रदेश पुलिस को छूट दी गई है कि गुंडा राज खत्म हो। विकास के पहले चरण में ही अवैध बूचड़ खाने बंद किये गए। फतेहपुर जनपद में बड़ी संख्या में किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया , जिससे बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हुए हैं। “
इसके साथ ही योगी ने लोगों से वोट की अपील करते हुए जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ,” विकाश योजना घर तक पहुंचाने के लिए नगर निकाय चुनाव में आप लोग भाजपा को जिताएं। यूपी के नौजवानों के लिए डेढ़ लाख पुलिस की नौकरियां सरकार निकालने जा रही है।
रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव ,फतेहपुर