यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…रातों-रात में बदले गए कई IAS-IPS , 11 जिलों के DM भी बदले
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबादल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रातो-रात 33 IAS और 15 IPS अफसरों का तबादला कर दिया। सोमवार (21 अप्रैल) रात जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक वाराणसी, आजमगढ़ और भदोही समेत 11 जिलों के जिलाधिकारियों को बदल दिया।
कौशल राज शर्मा बने सीएम योगी से सचिव
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। वहीं, वाराणसी में मंडलायुक्त की जिम्मेदारी डीएम एस राजलिंगम को सौंपी गई है। वाराणसी के नए डीएम सत्येंद्र कुमार होंगे। वह फिलहाल मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे। वहीं योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। जबकि 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। आईपीएस सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे की जिम्मेदारी दी गई है।
15 IPS का तबादला
गौरतलब है कि एक सप्ताह में 58 अफसरों का तबादला किया गया है। प्रबल प्रताप सिंह एसपी महोबा, बीबीजीटीएस मूर्ति एसएसपी झांसी, अरविंद मिश्रा एसपी कानपुर देहात, अंकुर अग्रवाल सीतापुर, पलाश बंसल एसपी बांदा, अभिषेक यादव एसपी पीलीभीत और आरती सिंह को एसपी फतेहगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा पूजा यादव को सेनानायक 45वीं बटालियन पीएसी अलीगढ़, चक्रेश मिश्रा एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, अमित कुमार द्वितीय सेनानायक 24वीं बटालियन पीएसी मुरादाबाद, आलोक प्रियदर्शी अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रशांत वर्मा एसपी रेलवे प्रयागराज, अविनाश पांडे सेनानायक प्रथम बटालियन एसएसएफ लखनऊ और रोहित मिश्रा एसपी रेलवे लखनऊ बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)