शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, सभी के बैंक खाते में आएंगे 20-20 हजार रुपये….
यूपी के करीब डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitras) के लिए खुशखबरी है. यूपी सरकार ने सभी शिक्षामित्रों के लिए फण्ड जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के लिए 280 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की है.
ये धनराशि शिक्षा मित्रों (Shiksha Mitras) के खाते में भेजी जायेंगी. शिक्षामित्रों के बैंक खाते में 20-20 हजार रूपये भेजे जायेगी. अलग-अलग जिलों को इनकी संख्या के आधार पर धनराशि का आवंटन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें..प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर पेड़ पर लटका दिए शव, ऑनर किलिंग से इलाके में दहशत
सरकार ने जारी किए 280 करोड़
बता दें कि शिक्षामित्रों (Shiksha Mitras) के लिए सरकार ने जो 280 करोड़ रूपये जारी किये हैं, वो इनके बकाया वेतन के हैं. जो नवम्बर और दिसम्बर महीने का वेतन नहीं दिया गया था. देर से ही सही, लेकिन सरकार ने अब इनके खाते में 20-20 हजार रूपये भेज दिये हैं.
गौरतलब है कि डीजी से शिक्षामित्रों के संगठनों ने मुलाकात कर जल्द पैसे जारी करने की रिक्वेस्ट की थी. अब पैसे के भुगतान पर शिक्षामित्रों के संगठन के नेता अनिल यादव ने विजय किरण आनन्द का धन्यवाद किया है.
दरअसल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में डेढ़ लाख शिक्षामित्र पढ़ाते हैं. इन्हें राज्य सरकार हर महीने दस हजार रूपये मानदेय देती है. इसमें राज्य और केन्द्र दोनों ही सरकारों की हिस्सेदारी होती है.
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)