यूपी में योगी सरकार त्योहारों पर देगी मुफ्त गैस सिलेंडर?

0 159

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की जोरदार जीत हुई है. गठबंधन में बीजेपी के साथी संजय निषाद जीत से गदगद हैं. शनिवार को उन्होंने लखनऊ में मीडिया से बात की, जहां उन्होंने बीजेपी को बड़ा भाई बताया और खुद को छोटा भाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को त्योहारों पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा पूरा किया जाएगा. इसके अलावा भी लोगों की तमाम समस्याओं का ध्यान रखा जाएगा. संजय निषाद ने कहा कि राम राज्य को लाना है. जिस तरह से रामजी ने निषाद को गले लगाया था, उसी तरह योगी, मोदी और बीजेपी ने हमको गले लगाया है.

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने ‘EVM’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से की जांच की मांग, जानें क्या है मामला

निषाद ने कहा, “जो लोग बीजेपी पर आरोप लगाते हैं कि ये पार्टी अपनी साथी पार्टी को बढ़ने नहीं देती, वे आरोप पूरी तरह गलत हैं. बीजेपी ने हमारा पूरा साथ दिया और गठबंधन धर्म निभाया.” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत सभी स्टार प्रचारकों का धन्यवाद, जिन्होंने हमारे उम्मीदवारों का प्रचार किया और हम जीत कर आये. जब उनसे उप-मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, “मैं छोटा भाई हूं और वो बड़े हैं. छोटे भाई को मर्यादित रहना चाहिए. आरक्षण हमारी प्रमुख मांग है.”

BJP

Related News
1 of 1,031

निषाद समाज के अलग-अलग मुद्दों को लेकर चुनाव से पहले चर्चा गर्म थी, उन मुद्दों को लेकर निषाद पार्टी के मुख्य संजय निषाद ने कहा जीत के लिए समाज को धन्यवाद. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी ने गले लगाकर स्वीकार किया है. उपमुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में हैं. हम छोटे भाई हैं, बड़ा भाई सब तय करेगा. छुट्टा जानवरों को लेकर जो बातें कही थीं, उनका ध्यान रखा जाएगा. इस समस्या का अंत होगा. मुफ्त सिलेंडर को लेकर जो वादा है, उसका ध्यान रखा जाएगा और त्योहारों पर सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...