योगी सरकार ने 14 लाख कर्मचारियों को दी सौगात,दीवाली से पहले मिलेगी सेलरी व बोनस
सरकारी कर्मचारियों को बोनस के तौर पर मिलेंगी 6908 रुपए की रकम
लखनऊ — उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के करीब 14 लाख सरकारी कर्मचारियों को रोशनी के त्यौहार यानी दीपावली पर बोनस की सौगात दी है। सरकार ने मंगलवार को इन सभी कर्मचारियों को वर्ष 2018-19 के लिए बोनस भुगतान का शासनादेश जारी कर दिया है।
बता दें कि सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 6908 रुपए की रकम देने का फैसला किया है। जिसका 75 प्रतिशत कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा और 25 प्रतिशत यानी 1727 रुपए का नकद भुगतान होगा। इसके साथ ही 4200 रुपए तक ग्रेड पे वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस भुगतान होगा।
दीपावली से पहले वेतन
इसके अलावा प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सरकार ने दीवाली से पहले वेतन देने को कहा है। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि दीवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस भी दे दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार हर महीने पहली तारीख को वेतन देती है, लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे। राज्य सरकार ने मांग स्वीकार करते हुए प्रदेश के करीब 20 लाख सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को तोहफा दिया है।