योगी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, इस पर लगाई रोक…

यूपी सरकार ने सभी प्रकार के एरियर भुगतान पर 30 सितंबर तक लगाई रोक

0 442

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (government) ने अपने कर्मचारियों बड़ा झटका दिया है. शासन ने प्रदेश में हर तरह के एरियर भुगतान पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल की तरफ से एक शासनादेश जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें..नोएडाः गर्भवती की मौत पर अखिलेश ने योगी सरकार को कह डाली ये बात..

इस शासनादेश (government) तर्क दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन घोषित होने के कारण राजस्व में कमी आई है. कैश मैनेजमेंट के तहत ये फैसला लिया गया है. अब 30 सितंबर के बाद किसी भी प्रकार के एरियर का भुगतान किया जाएगा.

सरकार के निर्णय से कर्मचारी निराशा

उधर government कर्मचारियों में इस निर्णय को लेकर निराशा देखने को मिल रही है. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इस कोरोना काल में कई कर्मचारी जी-जान से सेवा में जुटे हैं, एरियर नहीं मिलने से उनका उत्साह कम होगा.सरकार को चाहिए कि इस समय इस तरीके की रोक न लगाएं.

Related News
1 of 1,031

वहीं शासन की तरफ से कहा गया है कि सभी विभागों के बजट में बड़े निर्माण कार्य और जमीन खरीद के लिए प्रावधानित राशि भी 31 जुलाई तक वित्त विभाग की सहमति से ही जारी की जा सकेगी.

सितंबर तक नहीं मिल सकेगा एरियर…

इस मामले में उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा संगठन समन्वय समिति के संयोजक शिव गोपाल सिंह का कहना है कि सचिवालय के (government) कर्मचारियों पर एरियर रोके जाने जाने का बहुत फर्क तो नहीं पड़ेगा लेकिन जिन्हें एसीपी का लाभ मिलना है, उनके लिए दिक्कत हो सकती है.

प्रमोशन के साथ किसी कर्मचारी का जब ग्रेड-पे बढ़ना होता है, ऐसे में जब प्रमोशन का पद नहीं मिलता तो सरकार उस पद के सापेक्ष ग्रेड-पे का लाभ दे देती है. ऐसे में उनका जो एरियर बनेगा, अब सितंबर तक नहीं मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें..CM योगी ने गन्ना किसानों को 418 करोड़ का किया भुगतान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...