नींद से जागी योगी सरकार, अब कर रही है काम…
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों (workers) को घर पहुंचने के लिए तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जंहा कल से लेकर अभी तक देश प्रदेश से घर लौट रहे दर्जनों प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसों में मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें..यूपीः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी
फिर भी घर पहुंचने के लिए प्रवासी मजदूर (workers) या तो पैदल यह साइकिल से अपने घरों के लिए निकल रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि कोई भी प्रवासियों मजदूर साइकिल व पैदल यूपी की सीमा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जांच के बाद भेजा जा रहा है घर…
आज हापुड़ प्रशासन सख्त होता दिखाई दिया पैदल आने वाले लोगों को रोककर उनको पहले भोजन कराया उसके बाद उनकी जांच की गई जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की रोडवेज बसों में बिठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है। हापुड़ जनपद में कई जगह पर इन प्रवासी मजदूरों को रोका गया है चाहे वह पिलखुवा टोल टैक्स पर हो या हापुड़ के ब्रजघाट में दोनों ही जगह पर इन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है और इनके लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
पुलिस को दिशा-निर्देश जारी…
जिसमें इन प्रवासी मजदूरों (workers) को भोजन कराकर यहां से आगे के लिए रवाना किया जाएगा इस सारे मामले को जिलाधिकारी हापुड़ अपनी निगरानी में करा रही हैं निरीक्षण के लिए मेरठ मंडल आईजी अलग-अलग जिलों में पहुंचकर इसका निरीक्षण कर रहे हैं और पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें..कोरेंटाईन हुए मेडिकल स्टाफ का डांस करता Video मचा रहा धमाल
(रिपोर्ट -विकास कुमार, हापुड )