योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में युवाओं को मिलेगी फ्री कोचिंग…
यूपी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री कोचिंग क्लास देने की तैयारी
यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने सूबे में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को फ्री कोचिंग क्लास देने की घोषण की है.
ये भी पढ़ें..पड़ोसी के साथ प्रेम-प्रसंग पड़ा भारी, पहले काटा प्राइवेट पार्ट फिर दी खौफ़नाक सजा…
उन्होंने कहा कि यह सुविधा दो चरणों में दी जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि कोचिंग प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा. यह स्कीम भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए शुरू की जाएगी.
छात्रों ने किया स्वागत…
इसके अलावा छात्रों को दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल इत्यादि के लिए भी फ्री कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इससे छात्रों का माइग्रेशन रुकेगा. उन्हें अपना शहर और जिला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं छोड़ना पड़ेगा. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )