यूपी बजट 2020ः योगी सरकार ने किया देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे का ऐलान
637 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक होगा
लखनऊ — योगी सरकार ने अपना मंगलवार को चौथा भारी भरकम बजट पेश कर दिया है. उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने सड़क और परिवहन को विशेष महत्व दिया है. प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में दो एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जिक्र किया. इन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से प्रदेश में विकास की गति तेज होगी.
दरअसल उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा गंगा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. 637 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक होगा, जिसे मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली और प्रयागराज की दूरी कम हो जाएगी. वहीं सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस-वे लिए 2 हजार करोड़ रुपए की मंजूरी भी दे दी है, जिसे तीन साल में पूरा किया जाना है.
इसके अलवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका जिक्र वित्त मंत्री ने सदन में भी किया. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बनने से चित्रकूट से दिल्ली का दूरी बहुत कम हो जाएगी. यह एक्सप्रेस-वे 6 शहरों से होकर गुजरेगा. 296 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.साथ ही सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बलिया को जोड़ने के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर को जोड़ने के लिए 91 किमी लम्बी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दी है.