गोरखपुर को सीएम योगी ने दी करोड़ों की सौगात
गोरखपुर– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरा शुरु हो गया है। इस बार के दौरे में योगी ऐसी योजनाओं की नींव रखेंगे जिन्हें शासन की स्वीकृति के बाद निर्माण का इंतजार है |
3 दर्जन से अधिक ऐसी योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे जो पूरी हो कर जनता की सेवा के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में बहुप्रतीक्षित महेसरा और आमी नदी पर बन कर तैयार होने वाला पुल भी शामिल है। 14 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बना चिलुआताल पर बना महेश्वरा पुल का अंतर्राष्ट्रीय महत्व है ; जबकि जोगिया फोर मार्ग पर आमी नदी पर बना पुल भी उस क्षेत्र की जनता के लिए मददगार साबित है | वहीं मंच से सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुँचे सभी लोगो को बधाई दी और पिछली सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि -‘2003 से 2017 तक जो सरकार थी उनका लक्ष्य विकास नही था। इसका एक उदाहरण महेसरा पुल है। गोरखपुर में ही नही बल्कि जहाँ हम जा रहे है वहां 400 , 500 करोड की लागत से शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे है। उन्होने कहा की किसी के साथ कोई भेदभाव नही होगा। किसानों को उनका हक मिल सके, आवागमन सुलभ हो सके इस पर कार्य कर रहे है। विकास आज की आवश्कता है और प्रधानमंत्री इस पर कार्य कर रहे है।
साथ ही योगी ने कहा -‘प्रदेश में माफिया और अपराधियों के लिये कोई जगह नही होगी हमारी सरकार विकास के लिये रोजगार और किसानों के लिए कार्य कर रही है | एम्स और फटीलीजर जल्द ही शुरू होगा | स्वच्छता के लिये सभी जनता और सभी विभाग जुड़े ,स्वच्छ पेय मिले सभी गांव व सभी कस्बे में उप्लब्ध हो आईएससीपर काम हो रहा है |’ वही इन्सेफलाइटिस पर उन्होने कहा की पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफलाइटिस की कहर से जूझता है इसके लिए हम लोग अप्रेल में एक वृहद अभियान चलाएंगे इसमे हमलोगों को जनता का सहयोग चाहिए ।योगी इंसेफेलाइटिस के लिए CHC और PHC में भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं । इसके लिए हर जिले में इसकी व्यवस्था की जा रही है जिससे उनको कहीं और न जाना पड़े नवजात बच्चों के लिए वार्मर की व्यवस्था भी की जा रही हैं ।वही दूसरी तरफ उन्होने कहा की प्रदेश में माफियाओं और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है |
रिपोर्ट -गौरव मिश्रा , गोरखपुर