CM योगी ने एटा को दी करोड़ों की सौगात, मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास

0 11

एटा– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा को 612 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने एटावासियों को लम्बे समय से की जा रही मांग को तोहफे के रुप में दिया है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मेडिकल कालेज का शिलान्यस करने के बाद सरकार द्धारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, प्रमाणपत्र दिये। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री और प्रदेश प्रभारी जे पी नड्डा का स्वागत करते हुए एटा को मेडिकल कालेज के शिलान्यास को एटावासियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। तो वहीं आज सुबह भारतीय एयर फोर्स द्धारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई कार्यवाई पर बोलते हुए सेना को इस कार्य के लिए बधाई दी कि भारतीय सेना ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के 400 आतंकियों को मार गिराया है। 

Related News
1 of 1,456

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जहॉं एटा को करोड़ों की सौगात देकर विकास के पथ पर जो कदम बढ़ाया उससे एटावासी गदगद हो गये। एक और जहॉं 216 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले मेडिकल कालेज की शिलान्यास किया तो वहीं करीब 396 करोड़ की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। अपने भाषण की शुरुआत करते हुए योगी ने कहा कि मेडिकल कालेज की जो मांग वर्षों से थी आप लोगों की वो तमन्ना आज पूरी हो रही है। और मैं एटा की जनता को बधाई देता हूं। मेडिकल कालेज मिलना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मेडिकल कालेज बनने के बाद जब यहॉं के चिकित्सक निकलेंगें तो जनपद के साथ साथ प्रदेश और देश में भी एटा जनपद का नाम रोशन करेंगें। इसके लिए प्रधान मंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

जनसभा के दौरान जहॉं एक और सीएम ने करोड़ों रुपये की सौगात देकर एटा में विकास की जो बयार बहाई उसके बाद मंच से उन्होंने कहा कि ये सभा भाजपा का रामराज्य स्थापित करने वाले अभियान का हिस्सा है। ये सारा इसलिये संभव हो सका है कि केन्द्र और प्रदेश दोनों जगह भाजपा की सरकारें हैं।

(रिपोर्ट-आर. बी. द्विवेदी, एटा )   

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...