बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी ने जीता जिला पंचायत चुनाव, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हुई थी हत्या…

गौकशी के विरोध में हुई हिंसा में स्याना कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की गोली मारकर की गई थी हत्या

0 1,276

यूपी के बुलदशहर में स्याना हिंसा (Bulandshahr violence) के मुख्य आरोपी और बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक योगेश राज ने वार्ड 5 से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दर्ज कराई है। जमानत पर जेल से बाहर योगेश राज वार्ड 05 से निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में था। योगेश राज ने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी निर्दोष चौधरी को 2150 वोटों से हराया।

ये भी पढ़ें…बड़ी खबरः कोरोना के चलते IPL अनिश्चितकाल के लिए टला, BCCI ने लिया फैसला

2018 में गौकशी के विरोध में हुई थी हिंसा 

बता दें कि तीन दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के स्याना में गौकशी के विरोध में जबरदस्त हिंसा (Bulandshahr violence) हुई थी। हिंसा में स्याना कोतवाली के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की न सिर्फ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, बल्कि हिंसा में शामिल एक स्थानीय युवक सुमित की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

60 बलवाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हिंसा (Bulandshahr violence) में बलवाइयों ने चिंगरावठी पुलिस चौकी और वहां खड़े दर्जनों वाहनों को फूंक दिया था। इस मामले में 28 नामजद और 50-60 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने जेल भेज दिया। फिलहाल योगेश राज जेल से जमानत पर बाहर चल रहा है।

Related News
1 of 1,354

योगेश ने कही ये बात…

योगेश राज ने कहा है कि आम आदमी की जरूरतों की बिना राजनीति में आये पूरा नहीं किया जा सकता इसलिए उन्होंने अब सियासत की पहली सीढ़ी जिला पंचायत का चुनाव जीतकर चढ़ी है। वह स्याना हिंसा को भड़काने का आरोपी है न कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का आरोपी। हिंसा में इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की जान चली गई थी। दोनों परिवारों को लेकर उनकी संवेदनाएं हैं।

ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...