Ayodhya Ram Navami :अयोध्या में रामनवमी पर सूर्य की किरणों से हुआ रामलला का सूर्य तिलक

144

Ram Lalla Surya Tilak: देशभर में चैत्र रामनवमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला को सूर्य की किरणों से सूर्य तिलक लगाया गया। जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह पहला सूर्य तिलक है। इससे पहले पिछले साल रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया था।

Ram Lalla Surya Tilak: अभिजीत मुहूर्त हुआ सूर्य तिलक

बता दें कि दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का सूर्य तिलक किया गया और 4 मिनट तक सूर्य की किरणें उनके माथे पर पड़ीं। यह दृश्य देख वहां मौजूद श्रद्धालु अभिभूत हो गए। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से रामलला के मंगल जन्मोत्सव का दुनिया ने लाइव प्रसारण देखा। रामनवमी के अवसर पर रविवार को भोर में रामलला सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया। इसके बाद से ही रामलला भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। यह सिलसिला रात 11 बजे तक जारी रहेगा। शयन आरती के बाद मंदिर निकास मार्ग पर प्रसाद मिलेगा।

Ram Lalla Surya Tilak: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Related News
1 of 932

उधर रामलला के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर भारी वाहनों का आवागमन 7 अप्रैल तक परिवर्तित कर दिया गया है। लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की ओर जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे भेजा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा कि सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के मस्तक पर सुशोभित भव्य सूर्य तिलक आज अपनी अखण्ड महिमा से सम्पूर्ण राष्ट्र को आलोकित कर रहा है। जय जय श्री राम!



ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments