नई दिल्ली–Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। शाओमी का यह पहला और दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जो 5 रियर कैमरे के साथ आता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।
लुक और डिजाइन में यह फोन काफी स्टाइलिश लगता है। फोन में दिया गया कर्व्ड OLED डिस्प्ले इसे और प्रीमियम बनाता है। फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं, लेकिन सबसे खास है इसका पेंटा (5) रियर कैमरा सेटअप। इसीलिए सबसे पहले इसका जिक्र किया जाना चाहिए।
फोन के रियर में आपको 108 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह कैमरा डिस्प्ले में दिए गए डॉट नॉच में मौजूद है।