WTC Final: फाइनल मैच से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

0 166

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल महामुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा है। इस मैच से पहले एक खिलाड़ी चोट के कारण इस महामुकाबले से बाहर हो गया है। इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल के दौरान ही यह खिलाड़ी चोट का शिकार हो गया था। लेकिन फिर भी इस खिलाड़ी को अंत तक टीम में बनाए रखा गया।

हेजलवुड टीम से बाहर

हालांकि, अब ये साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की। हेजलवुड पैर के निचले हिस्से में जोड़ (एच्लीस एंड साइड इश्यू) के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को शामिल किया गया है।

WTC Final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इस खिलाड़ी ने अब तक अपनी टीम के लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम होती है और हेजलवुड अपनी तेज गेंदबाजी से टीम इंडिया को परेशान कर सकते थे। लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आए माइकल नेसर ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर माइकल नेसर को दक्षिण लंदन में एकमात्र टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है और अगर चयनकर्ता उन्हें स्कॉट से पहले शामिल करने का विकल्प चुनते हैं तो वह प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में होंगे। आ सकता है उनके शामिल होने को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आयोजन को तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है।

Related News
1 of 270

फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (wk), माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मैथ्यू रेनशॉ, मिच मार्श।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...