लापरवाहीःगलत इंजेक्शन लगाने से 50 प्रसूताओं की हालत बिगड़ी

0 42

मध्य प्रदेशः डॉक्टरों का भगवान का दूसरा रुप कहा जाता है,लेकिन जव यहीं डॉक्टर लापरवाही करने लगे तो मरीजों की जान कौन बचाएगा।दरअसल ताजा मामला कमलाराजा अस्पताल का जहां एक गलत इंजेक्शन की वजह से 50 से ज्यादा प्रसूताओं की जान बन आई। इन सभी प्रसूताओं को रविवार की रात अस्पताल में इंजेक्शन लगाया गया था। जिसके बाद एकाएक महिलाओं की तबियत बिगड़ती चली गयी।

Related News
1 of 1,065

बता दें कि एम्पीसिलीन इंजेक्शन लगने के बाद कुछ महिलाओं को तेज बुखार और तेज सर दर्द होने लगा। जिस कारण 5 महिलाओं को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके बाद अस्पताल में मौजूद प्रसूताओं के घरवालों ने जमकर हंगामा कटा। वहीं आनन-फानन में कंपू थाना पुलिस और अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला साथ ही गंभीर महिलाओं को आईसीयू में शिफ्ट करवाया। 

वहीं अस्पताल की इस लापरवाही से तीमारदारों में काफी आक्रोश है, उनके मुताबिक प्रसूताओं को गलत इंजेक्शन लगाया गया है। उधर अस्पताल अधीक्षक ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। फिलहाल अभी भी वार्ड में भर्ती महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...