महिला की शिकायत पर लेखपाल निलंबित
बहराइच– जिले में एक लेखपाल के घूस मांगने का मामला सामने आया है। जहां लेखपाल ने महिला से पैसे लेने के बाद भी उसका काम नही किया। जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत डीएम से कर दी और लेखपाल को निलंबित कर दिया गया।
महसी तहसील अतंर्गत खम्हरिया शुक्ल गांव निवासी कलावती के पति राघव प्रसाद की मौत छह माह पूर्व हुई थी। जिस पर महिला ने जमीन अपने नाम वरासत करने के लिए उपजिलाधिकारी को पत्र दिया। एसडीएम ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। एसडीएम के निर्देश पर महिला ने लेखपाल वंशराज यादव को जमीन वरासत के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर लेखपाल ने पांच हजार रुपये घूस मांगी। महिला ने पैसे का इंतजाम कर २० दिन पूर्व पांच हजार रुपये दे दिए। लेकिन जमीन अभी तक महिला के नाम वरासत नहीं हुई। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर तहसील दिवस का आयोजन हुआ जहां डीएम अजयदीप सिंह भी मौजूद थे।
महिला डीएम को फरियाद सुनाते हुए रोने लगी। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने लेखपाल को तलब करते हुए आख्या मांगी। लेकिन लेखपाल महिला के आरोपों का सही जवाब नहीं दे सका। इससे नाराज डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। साथ दूसरे लेखपाल को जमीन महिला के नाम करने का निर्देश दिया।