श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से शुरू हो रही है 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वही भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को टेस्ट की भी कप्तानी सौंप दी और कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। जिससे टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे और बवाल मच गया है। इसको लेकर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सफाई दी है। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, ऋद्धिमान साहा को भारतीय टीम मैनेंजमेंट में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसपर साहा ने नाराजगी दिखाते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ से लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बारे में एक के बाद एक खुलासे कर बवाल मचा दिया है। बता दें कि साहा ने अपने एक इन्टरव्यू के दौरान कहा कि, ‘कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए। वहीं सौरव गांगुली ने कहा था कि जब तक मैं BCCI का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उभोने कहा कि बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया था।’ अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ अचानक कैसे बदल गया।
राहुल द्रविड़ ने विवाद पर दी सफाई:
आपको बता दें कि बढ़ते विवाद पर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘मैं वास्तव में आहत नहीं हूं। मैं साहा और भारतीय क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों और योगदान का बहुत सम्मान करता हूं। मेरी बातचीत इसी संदर्भ में हुई थी। मुझे लगता है कि वह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सच्चाई और स्पष्टता के हकदार हैं।’ द्रविड़ ने कहा कि, मैं आगे भी खिलाड़ियों से इस तरह की स्पष्ट बातचीत जारी रखूंगा भले ही उन्हें यह रास आये या नहीं। मैं यह उम्मीद भी नहीं करता कि मैं खिलाड़ियों के बारे में जो कुछ कहता हूं वे हमेशा उससे सहमत हो ।’
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘बतौर कोच आप खिलाड़ियों के साथ कड़ी बातचीत कर सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि बातों को दबाकर रखें और किसी भी बारे में खिलाड़ी से बातचीत न करें।’ उन्होंने कहा कि, ‘मैं हमेशा प्लेइंग 11 के चयन से पहले खिलाड़ियों से बातचीत करने में विश्वास रखता हूं और यह सवाल सुनने के लिए तैयार रहता हूं कि कोई खिलाड़ी क्यों नहीं खेल रहा है।’
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)