पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान का जंतर-मंतर पर जोरदार हंगामा, पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा

0 171

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (wrestlers protest) को अब किसानों का भी समर्थन मिल गया है। सोमवार को भारी संख्या में जंतर-मंतर पर पहुंचे किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने वहां पर लगे बैरिकेड्स को भी गिरा दिया और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच पहुंच गए।

उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन से जुड़े लोग आज जंतर-मंतर पहुंचे हैं। किसान संगठन देश के खिलाड़ियों के साथ हैं। किसान संगठन भी चाहते हैं कि बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से हटा दिया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

ये भी पढ़ें..‘कारसेवकाें पर गोली चलाने वालों को वोट मिला तो… अयोध्या में जमकर बरसे CM योगी

Vinesh phogat

Related News
1 of 1,063

इस बीच जंतर-मंतर पर किसानों ने अपना रोष प्रदर्शन भी किया। बीकेयू सिद्धूपुर संगठन के किसानों ने बड़ी संख्या में बेरिकेड्स तोड़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद रही। हालांकि प्रशासन ने किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया। बीकेयू सिद्धूपुर संगठन के लोगों ने मोदी, योगी और शाह के खिलाफ नारेबाजी भी की।

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह पर भारतीय महिला पहलवानों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाएं है। साथ ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पदों से हटाने के खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (wrestlers protest) कर रहे हैं। अब इन खिलाड़ियों के समर्थन में किसान संगठन भी जुट रहे हैं। एसकेएम से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर खिलाड़ी नहीं माने गए तो किसान संगठन देशव्यापी आंदोलन करेंगे।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...