फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

पुलिस कई दिनों से सुशील कुमार गिरफ्तारी के लिए पंजाब के भटिंडा, मोहाली समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी भी की थी

0 184

ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. सुशील कुमार पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे. सुशील को दिल्ली पुलिस ने मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि इस दौरान सुशील के एक साथी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें..सगे भांजे ने मामा-मामी समेत तीन मासूम बच्चों की गला रेतकर की हत्या

कई दिनों तलाश कर रही थी पुलिस

बता दें कि पुलिस कई दिनों से सुशील कुमार गिरफ्तारी के लिए पंजाब के भटिंडा, मोहाली समेत कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी भी की थी लेकिन कहीं पता नहीं लग पा रहा था. इससे पहले अफवाह उड़ी थी की सुशील कुमार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुशील पर हत्या का मामला दर्ज है. जिसके बाद से वह फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था जबकि उसके एक अन्य साथी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित था.

सुशील कुमार पर हत्या का आरोप

Related News
1 of 2,058

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या का आरोप है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, लॉकडाउन के बाद सुशील कुमार, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को साथ में लेकर स्टेडियम में पहुंचा था . जहां एक रेसलरों के दूसरे पक्ष से उनकी मारपीट हुई, जिसमें रेसलर सागर राणा की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...