यहां के लोग ‘जूतों की माला’ से करेंगे नेताओं का स्वागत !

0 31

भोपाल– अक्सर स्थानीय नेताओं के स्वागत में इलाके के लोगों को फूल-माला बरसाते आपने देखा होगा, लेकिन चप्पलों की माला से नेताओं के स्वागत के बारे में क्या आपने सुना है? मध्य प्रदेश के भोपाल में कोलार एरिया के ओम नगर इलाके में नेताओं के स्वागत के लिए जूतों की माला तैयार की गई है।

Related News
1 of 1,062

दरअसल, मॉनसून से पहले नागरिकों के सुविधाओं के लिए नेताओं के उदासीन रवैये से थक-हारकर इलाके के लोगों ने विरोध का यह अनोखा विचार ढूंढ निकाला है। इस माला को पुराने जूतों से तैयार करके इलाके में स्थित घरों की छत पर टांग दिया गया है। स्थानीय व्यापारी राजेश मिश्रा बताते हैं, ‘अभी सिर्फ प्री-मॉनसून बारिश ही हुई है और इलाके की हालत देखते ही बनती है।’ उन्होंने आगे कहा कि मानसून में स्थिति बद से बदतर हो जाएगी। उन्होंने भोपाल नगर निगम (बीएमसी) और नेताओं पर दोष मढ़ते हुए कहा कि हर साल नेता यहां आकर वोट मांगते हैं, लेकिन मॉनसून में होने वाली दिक्कतों के निवारण के लिए कोई कार्रवाई नहीं करते। 

मामले में ओम नगर के पार्षद एम मीणा ने कहा, ‘कॉलोनी की एंट्री के दाईं तरफ एक पुलिया का निर्माण कराया गया था जिसके नीचे सीवर लाइन भी बननी थी। हालांकि कॉन्ट्रैक्टर ने सीवेज लाइन का निर्माण नहीं किया। मैंने इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात की है और लेकिन न तो कोई उनमें से मुआयने के लिए और न ही कोई ऐक्शन लिया।’ मीणा ने कहा, ‘इस वजह से कॉलोनी के एंट्रेस में सीवर का पानी भर जाता है जो लोगों के घरों में भी पहुंच जाता है।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...