मातम में बदली शादी की खुशियां,बरातियों से भरी बस खाई में गिरी  

0 15

 

गोंड़ा –उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शादी की खुशियों को उस समय मातम में बदल गई।जब पता चला बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई।दरअसल पड़ोसी जनपद बहराइच के बौंडी थानाक्षेत्र के जैतापुर गांव निवासी दिलीप हलवाई के घर से गोंडा के परसपुर निवासी देवी हलवाई के यहां बारात आई थी।

Related News
1 of 1,456

वहीं वापस जाते समय कर्नलगंज कस्बे में हुजूरपुर मोड़ पर बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई। इस घटना में एक बाराती 48 वर्षीय चन्दर सिंह उर्फ देशराज सिंह की मौके पर ही बस के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दो दर्जन बाराती बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें कई बारतियों की हालत गंभीर बनी हुई है ।बता दें कि मृतक देशराज इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के फखरपुर बिलौराबासू ब्रांच में चपरासी थे।बताया जा रहा कि इस बस में कुल 55 बाराती सवार थे। 

जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भिजवाकर बस कब्जे में ले ली है।वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है। बी आर 24 बी 3408 नंबर की बिहार की इस बस के हादसे के लिये सत्तासीन नेताओं, बस मालिकों, आरटीओ व पुलिस के भ्रष्ट चौकड़ी को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। हालांकि मौके पर पंहुची पुलिस ने जेसीबी लगाकर बस को गड्ढे से निकाला और घायलों को भी सुरक्षित निकाल बहराइच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...