दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ‘एशले बार्टी’ ने 25 साल की उम्र में लिया संन्यास

0 108

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने सबको चौंकाते हुए सिर्फ 25 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कह दिया। कम उम्र में संन्यास लेने वाली बार्टी दुनिया का दूसरी खिलाड़ी है। बार्टी लगातार 114 हफ्तों तक डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष पर रही हैं। अगले महीने बार्टी का 26वां जन्मदिन भी है। एशले बार्टी ने अपने शानदार टेनिस करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते हैं। बार्टी टेनिस के अलावा गोल्फ, नेटबॉल और क्रिकेट भी खेलती है।

एशले बार्टी का करियर

बता दें कि एशले बार्टी ने अपने शानदार टेनिस करियर में 15 एकल और 12 युगल खिताब जीते हैं। जिस अवधि में बार्टी ने यह ट्रॉफी जीती, उनके समकक्ष खिलाड़ियों में यह सबसे ज्यादा रही। इसके अलावा बार्टी ने करियर में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने सबसे पहले 2019 में रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता था। इसके बाद 2021 में विम्बलडन चैम्पियन बनीं। तीसरा ग्रैंड स्लैम इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। बार्टी ने अपने इंटरनेशनल टेनिस करियर के दौरान कुल 305 मुकाबले खेले जिनमें से उन्होंने 102 में जीत दर्ज की। वहीं 200 युगल मुकाबलों में से 64 में जीत दर्ज की। गौरतलब है कि बार्टी टेनिस के अलावा गोल्फ, नेटबॉल और क्रिकेट भी खेलती है। वह प्रोफेशनल तौर पर महिला बीग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में भी खेल चुकी है।

एशले बार्टी ने किया भावुक पोस्ट

Related News
1 of 269

भावुक बार्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पूर्व युगल साथी केसी डेलाक्वा से कहा, “आज मैं टेनिस से रिटायरमेंट की घोषणा कर रही हू्ं। वास्तव में यह पहली बार है, जब मैं खुले तौर पर इतना कुछ कह पा रही हूं। यह कहने में बेहद मुश्किल रहा, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए तैयार भी हूं। मेरे पास फिजिकली तौर पर, इमोशनली और मुश्किल चुनौतियों से लड़ने के लिए आगे चलने की हिम्मत है।” उन्होंने कहा, ” यह दिन मेरे लिए मुश्किलों और भावनाओं से भरा रहा है। मुझे नहीं पता था कि मैं यह बात आपसे कैसे शेयर करूं, लेकिन इसमें मेरी सबसे अच्छी दोस्त केसी डेलाक्वा ने काफी मदद की है। मेरा सपोर्ट करने के लिए सभी को धन्यवाद। मैं बाकी बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शेयर करूंगी।”

भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...