विश्व बाल दिवस पर बोली मेयर,-‘उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक…’
लखनऊ– कल विश्व बाल दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन संस्था तत्वाधान में स्ट्रीट चिल्ड्रेन्स ने महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया से आलमबाग स्थित उनके आवास पर भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि आज के बच्चे हमारे कल का भविष्य है। हम सभी को यह चिंता करनी चाहिए कि कैसे हम इनके भविष्य को सँवारे, ताकि कोई भी बच्चा सड़को पर मजबूरी में अपनी पढ़ाई छोड़कर उसे मजबूरी में मजदूरी न करनी पड़े।
महापौर ने बच्चो को स्वामी विवेकानंद जी का वाक्य “उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये” को बताते हुए कहा कि सभी बच्चों को अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को ध्येय मानकर राष्ट्र हित मे आगे बढ़ना चाहिए, इससे सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी। इस मौके पर सेव द चिल्ड्रन संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अंजली सिंह, बाल श्रम आयोग की सदस्य प्रीति सहित 15 बच्चे उपस्थित रहे।