वर्ल्ड बैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जताया ये अनुमान…
न्यूज़ डेस्क : वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपॉस ने ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट रिपोर्ट की प्रस्तावना में लिखा है कि केवल महामारी के कारण कोरोना वायरस मंदी 1870 के बाद पहली मंदी है.
यह भी पढ़ें-विधायक ने जरूरतमंदो व गरीब बेटियों की शादी के लिए किया ये….
वर्ल्ड बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन से इस साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आएगी. वैश्विक संगठन के अनुमानों के मुताबिक भारत में साल 2020-21 में 3.2 प्रतिश्त संकुचन होगा.
वैश्विक संगठन के अनुसार कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण विकसित देशों में मंदी दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी होगी. वहीं, उभरते और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में उत्पादन में कम-से-कम छह दशक में पहली बार गिरावट आएगी.