औरंगाबाद ट्रेन हादसे से नहीं लिया सबक, जान जोखिम में डाल मजदूर ऐसे कर रहे सफर
जालौन–देश में लॉक डाउन घोषित हुये 45 दिन बीत चुके है ऐसे में अन्य प्रदेशों में फसे यूपी के कामगार मजदूर अपने-अपने घर वापिस हो रहे है। सरकार कुछ मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से घर वापस लाने में जुटी है तो कुछ मजदूर अपने-अपने साधन से घर वापिस हो रहे है।
यह भी पढ़ें-मेयर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त पर लगाया संगीन आरोप, मचा हड़कंप
वही कुछ मजदूर ट्रकों की छतों पर बैठककर अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है वही कुछ मजदूर बाइकों का जत्था बनाकर सफर कर रहे है। ऐसा ही नजारा जालौन में देखने को मिला। यहां पर झाँसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर कामगार मजदूरों का जत्था बाइकों से अपने-अपने घर जाने के लिये निकला। यह मजदूर सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके महाराष्ट्र से आ रहे है। 27 लड़कों का ग्रुप मोटरसाइकिल से महाराष्ट्र के पुणे से सोनभद्र जाने के लिये हुआ जो जालौन के उरई शहर पहुंचा।
इस मामले में जब उनसे बात की गई उन्होंने बताया कि उनका काम धंधा बंद हो चुका है उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था इसलिए वह घर के लिए निकल पड़े हैं पिछले 5 दिन से चलते हुए 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर चुके है और कुछ मिलाकर 1700 किलो मीटर की यात्रा करना हैं।
यह भी पढ़ें-मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को रौंदा, हादसे के बाद ऐसा था खौफनाक दृश्य
उन्होंने बताया कि पुणे से उरई पहुंचने में केवल महाराष्ट्र में दिक्कत हुई उन्हें न तो मध्य प्रदेश में रोका गया न ही उत्तर प्रदेश में अभी उन्हें आगे 500 किलो मीटर की और यात्रा तय करनी है निश्चित रूप से और बंदी की मार से मजदूर परेशान है और अपने घर लौटने को मजबूर हैं, वो भी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे है।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)