‘घूसखोर अधिकारियों की मोटी चमड़ी को उतारने का काम किया जा रहा है’-कौशल विकास मंत्री
फर्रूखाबाद–जिले में लोकसभा की तैयारी की समीक्षा बैठक करने पहुंचे कौशल विकास मंत्री सुरेश पासी ने बयान दिया कि राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बनेगा, लेकिन जल्द राम लला की मूर्ति की स्थापना जन सहयोग से अयोध्या में की जायेगी।
सरदार पटेल की तरह रामलला की मूर्ति दिसम्बर तक बनना शुरू हो जायेगी।वह राम जन्म भूमि है उसके हर कण में राम बसते है। कौशल विकास प्रशिक्षण किये छात्रों की अटेन्डेस जिनकी 80 प्रतिशत है जिनमे से करीब 60 प्रतिशत छात्रों को नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता होगी। सरकार ने दो लाख युवाओ को रोजगार दिया।हर आई टी आई व कौशल प्रतिक्षण केंद्र पर ऑनलाइन उपस्थित दर्ज कराई जा रही है।मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सरकार के खिलाफ बराबर गलत बयान देने पर कहा कि हर घर छोटी छोटी बाते होती बह हमारे परिबार के सदस्य है सब ठीक हो जायेगा।वह सभी हमारी पार्टी के घटक दल है।
जिले में सांसद और विधायकों के पास जो फरियादी जाते तो सभी नेता उनको अपना लेटर पैड पर अधिकारी को काम करने के लिए लिखते है।लेकिन अधिकारी कोई कार्यवाही नही करते है।इस बात पर उन्होंने कहा कि जो अधिकारी घूसखोरी करते है उनकी चमड़ी मोटी है उसको उतारने का काम किया जा रहा है।हमारा काम का जबाब जनता देगी।जनता का काम सांसद विधायको की चिट्ठी पर होगा।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)