लखनऊः महीनों से बंद पड़ी है महिला चिकित्सालय की लिफ्ट, गर्भवतियों को हो रही परेशानी

0 20

लखनऊ–कैसरबाग स्थित बाल महिला चिकित्सालय की लिफ्ट महीनों से खराब है।इसी लिफ्ट से गर्भवती महिलाएं और डॉक्टर दूसरी एवं तीसरी मंजिल पर स्थित ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम में आती जाती है,परंतु लगभग महीने भर पहले ये लिफ्ट खराब हो गयी एवं परिचालन के लिए बंद कर दी गयी।

Related News
1 of 443

लिहाज़ा गर्भवती महिलाओं को सीढ़ियों से चलकर आपरेशन थिएटर या लेबर रूम तक जाना पड़ता है।गौरतलब बात ये है सभी असपतालो में रैंप बने होते जिनसे की स्ट्रेचर पर लाद कर मरीजो को ले जाया जाता है परंतु इस अस्पताल में रैंप भी नही बने जो किसी भी अस्पताल को लाइसेंस दिए जाने की अनिवार्य शर्तो में शामिल होता है।

अस्पताल की अधीक्षिका डॉ मालती सचान से जब इस बाबत पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा गया है परंतु बजट न होने के कारण इस लिफ्ट की मरम्मत नही हो पा रही है।डॉ मालती सचान ये बताने में असमर्थ थी कि कब तक ये लिफ्ट बन पाएगी और तब तक किसी वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...