नेपाल सीमा पर महिला तस्कर गिरफ्तार , लाखों कीमत की अफीम बरामद

0 82

एसएसबी व बहराइच की रूपईडीहा थाने की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल की सरहद पर भारी मात्रा में अफीम बरामद की है। चेकिंग के दौरान नेपाल से दिल्ली जा रही नेपाली महिला तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपये कीमत की अफीम बरामद की है ।

ये भी पढ़ें..सीरियल रेपिस्ट मुठभेड़ में गिरफ्तार, इस तरह महिलाओं को बनाता था शिकार…

एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस को सोमवार की देर रात भनक लगी कि नेपाल से बड़े पैमाने पर अफीम की खेप आने वाली है। जिस पर उन्होंने इसकी जानकारी अफसरों को दी। मंगलवार भोर में एक नेपाली महिला भारतीय इलाके में बैग के साथ दाखिल हुई। उसे रोककर महिला सिपाहियों ने बैग व उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3.800 किग्रा अफीम बरामद हुई। नेपाली महिला की पहचान नेपाल के दांग जिले के तुलसीपुर वार्ड नम्बर 5 निवासनी कमला के रूप में हुई।

गिरफ्तार महिला के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद अफीम की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 92.40 आंकी गई है। आरोपी महिला तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related News
1 of 923

ये भी पढ़ें..अभिनेत्री यामी गौतम बनी IPS अफसर ! शेयर की तस्वीरें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...