जिला अस्पताल की इमरजेंसी में महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा
हाथरस– बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला जहाँ एक महिला तीमारदार के साथ महिला ने जमकर मारपीट कर दी।
मामला बांगला जिला अस्पताल की इमरजेंसी का है जंहा एक युवक औऱ उसकी माँ ने अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती मरीज के साथ आयी महिला तीमारदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। अचानक हुई महिला से मारपीट और हंगामे से अस्पताल की इमर्जेन्सी में भर्ती मरीज निकलकर बहार खड़े गये। महिला से मारपीट की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुँच गयी और महिला तीमारदार के साथ मारपीट करने वाले युवक और उसकी माँ को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई।
वंही महिला तीमारदार का कहना है कि इमरजेंसी के बाहर उसका छोटा बेटा अपने ऑटो रिक्शा में बैठा था। तभी युवक ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर ऑटोरिक्शा से भगा दिया और ऑटो रिक्शा में लगा स्पीकर खोल कर गायब हो गया। जब महिला तीमारदार के बेटे ने बताया कि इसने ऑटोरिक्शा से स्पीकर निकाले हैं तो महिला ने उसे पकड़ लिया और इसी बात को लेकर युवक ने घर से अपनी माँ को बुलाया और जिला अस्पताल की इमरजेंसी में महिला तीमारदार के साथ जमकर मारपीट कर दी ।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)