महिला पुलिस अधिकारी बनी टीचर, बच्चो को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
बहराइच– आपने अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाते हुये उन्हें सबक सिखाते हुये पुलिस अधिकारियों को तो कई बार देखा ही होगा। लेकिन हम आज आपको एक ऐसी महिला अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है। जो टीचर की भूमिका में सरकारी विद्यालय में बच्चो को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने पहुंची।
इस मौके पर बच्चो ने भी उन्हें अपने ज्ञान से काफी प्रभावित किया। जिसके बाद उन्होंने उन सभी को गुब्बारे व खिलौना देकर प्रोत्साहित किया। जिले की रिसिया सर्किल में सी.ओ के पद पर तैनात महिला पुलिस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर आज नगर के तिकोनीबाग पुलिस चौकी के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में नजर आयी उन्होंने वहां पढ़ रहे बच्चो से सवाल जवाब किया जिसका बच्चो ने सही जवाब देते हुए उनसे पढ़ाने की अपील की जिसके बाद उन्होंने बच्चो को बेहतर नागरिक बनकर मजूबत व शिक्षित देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने की बात कहते हुये देशभक्ति का पाठ पढ़ाया ।उन्होंने बच्चो की हाजिर जवाबी से खुश होकर सभी को गुब्बारे व बॉल उपहार के रुप में दिए।
इस मौके पर श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षक भविष्य निर्माता आज हम भी अगर इस मुकाम पर है तो उसमे हमारे शिक्षकों का अहम योगदान है। हमें जब भी मौका मिलेगा तो हम आगे भी इन बच्चों को पढ़ाने के लिये ऐसे ही आते रहेंगे ।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक, बहराइच)