बाजार में सरेआम महिला से मारपीट

0 30

एटा–एटा में बेटी के कपड़े बदलने गई महिला के साथ दबंग दुकानदार द्धारा जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। सरेआम महिला और उसकी बेटियों के साथ दुकानदार द्धारा जमकर की गई मारपीट के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जब तक पुलिस पहुंची आरोपी दुकानदार अपनी दुकान को बंदकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली के वयस्ततम बाजार बाबूगंज में सिढ़पुरा के रहने वाले विजय कुमार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाबूगंज बाजार पहुंचे। जहॉं बेटे को दवा दिलाने के लिए वो डॉक्टर के पास चले गये जबकि उनकी पत्नी और दो बेटियां बाबूगंज बाजार चली गयी। बताया जा रहा है कुछ दिन पूर्व पीडिता ने अपनी बेटी के लिए टाप्स खरीदे थे जिसे बदलने के लिए वो दुकानदार अदनान के पास पहुंची।

Related News
1 of 792

कपड़े बदलने को लेकर दुकानदार ने उनके साथ अभद्रता करने लगा और देखते ही देखते ही महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी इसी बीच जब बेटी ने अपनी मॉं को बचाने की कोशिश की तो आरोपी दुकानदार ने सरेआम बीच बाजार मॉ-बेटी की पिटाई करने लगा। सरेआम मारपीट की घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दुकानदार मौके से फरार हो गया। 

घटना के बाद पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के आला अधिकारी आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...