सेल्फी के चक्कर में गई महिला काउंसलर की जान

0 13

बलिया– जनपद के जिला महिला अस्पताल की छत से गिरकर महिला काउंसलर की सेल्फी लेने के चक्कर में मौत हो गई। महिला कर्मचारी की मौत से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

Related News
1 of 1,456

बलिया महिला जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से गिरकर महिला काउंसलर अर्चना द्विवेदी की मौत हो गई।  इस हादसे की खबर लगते ही पूरे अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई।  घायल अर्चना को जिला चिकित्सालय लाया गया ; जहा चिकत्स्कों ने उसे मृत घोसित कर दिया। 

दरअसल महिला जिला चिकत्सालय में बना 100 बेड के नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी चलता है ; जहा काउंसलर के पद पर तैनात अर्चना का भी केबिन था। नए भवन का दूसरा और तीसरा तल खाली है , लिहाजा ऊपर जाने की इजाजत किसी को नहीं है।  इस भवन के तीसरे तल की छत पर बालकनी से रोशनी के लिए ग्लास भी लगाए गए है। इसी ग्लास पर अर्चना का पैर जैसे ही पड़ा ग्लास टूट गया और अर्चना तीसरे तल से नीचे गिर गई। वहीं इस पूरे हादसे ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...