आगरा-दिल्ली हाईवे पर अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव

रेप के बाद हत्या की आशंका

0 26

मथुरा — उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार को आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर झाड़ियों में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच और महिला की शिनाख्त करने में जुट गई. उधर महिला के अर्ध नग्न हालात में शव मिलने के बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.

Related News
1 of 855

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह थाना राजमार्ग के भरतपुर तिराहे के पास रेलवे लाइन किनारे मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे और उनकी गेंद झाड़ियों में चली गई. जब बच्चे गेंद लेने गए तो महिला का अर्धनग्न शव देखकर डर गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस के साथ फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. घटनास्थल के आसपास शराब की बोतलें मिलीं हैं. हालांकि, महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...