महिलाएं हो जाये सतर्क, चोर आज़मा रहे लूट का ये नया तरीका…

ग्रेटर नोएडा में लूट का नया तरीका, महिला हो जाये सतर्क, नहीं तो चुकानी होगी बड़ी कीमत, पूरी खबर

0 911

ग्रेटर नोएडा बुधवार को दादरी कस्बे के जीटी रोड पर एक महिला को लिफ्ट देकर लूटने का मामला प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़ें –पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Related News
1 of 812

महिला को केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क यातायात व्यवस्था का हवाला दिया गया। जिसके बाद महिला कार में सवार हो गई। कुछ दूरी के बाद महिला से ज्वैलरी लूट ली। वहीं पुलिस मामले को ठगी का बता रही है।

प्यावली गांव की रहने वाली महिला बबिता खुर्जा जाने के लिए एनटीपीसी रेलवे पुल पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान महिला को एक कार सवार दो युवकों ने लिफ्ट दी। दोनों युवकों ने महिला को बताया कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए निशुल्क यातायात व्यवस्था की है। जिसके बाद महिला सरकारी योजना समझकर कार में सवार हो गई। 

आरोप है कि कुछ दूरी के बाद गांव बील अबकरपुर के पास दोनों युवकों ने महिला से ज्वैलरी लूट ली और महिला को उतारकर फरार हो गए। एसएचओ दादरी राजवीर सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं है, महिला से बहला फुसलाकर ठगी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments