Rajasthan: दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या, चांदी के कड़े के लिए काटे दोनों पैर

206

rajasthan: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में रविवार दोपहर सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला की हत्या कर उसके जेवरात लूट लिए। मृतका की पहचान उर्मिला मीना के रूप में हुई है। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के दोनों पैर काटे, चांदी की चूड़ियां निकाली और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। चूड़ियों का वजन करीब डेढ़ किलो बताया जा रहा है। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने मृतका के शव को जाहिरा बस स्टैंड पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव का माहौल है।

पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। इस बीच जयपुर से एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जो मौके से अहम सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। मृतक उर्मिला मीना के परिवार में मातम का माहौल है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिला रहा है और उनसे शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। आगे की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस मामले में और जानकारी साझा कर सकती है।

Related News
1 of 800


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments